रमना (गढ़वा)- रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों में रामनवमी पर्व की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मुख्यालय सहीत आसपास के इलाकों में भगवान राम और हनुमान की तस्वीर से युक्त होर्डिग और भगवा झंडा लगाए गए हैं। जगह-जगह सड़कों के किनारे महावीरी झंडा लहरा रहे हैं।मुख्यालय के श्री सीताराम मानस मंदिर मे रामनवमी पर्व को लेकर मुख्य आयोजन किया गया है जबकि शहीद भगत सिंह चौक,मड़वनिया,सिलीदाग,रोहिला,परसवान,बुलका,बहीयार मोड़ सहित कई इलाकों मे बड़े पैमाने पर रामनवमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है।पर्व को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा महावीरी झंडा लगाया गया हैं। झंडों में पवन पुत्र हनुमान के विभिन्न रूपों को दर्शाने का काम किया गया है।मुख्यालय के मुख्य पथ,बजार,गुलहरी बांध सहीत सभी गली-मुहल्ला भगवामय हो गया है।श्री सीताराम मानस मंदिर के प्रबंधक श्री श्री १०८ श्री बाबा रामजी दास ने रामनवमी पर्व आयोजन को लेकर बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार के प्रात:भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होगा जो सुखड़ा नदी से जल उठाकर पुन:मंदिर परिसर मे पहुंचेगा।कलश स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा,पूजा और मानस पाठ किया जाएगा।रामचरित्र मानस का नियमित पाठ होगा।रामनवमी को सरकारी दिशानिर्देश के तहत भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस आरंभ होने के पहले श्री सीताराम मानस मंदिर परिसर में महाबीरी झंडा की पूजा की जाएगी। वहां से झंडा जुलूस के साथ मुख्य पथ,बजार,स्टेशन रोड़,विशुनपुरा रोड़ भगत सिंह चौक होते वापस मंदिर परिसर पहुंच कर विसर्जित हो जाएगा ।
110 total views, 1 views today