अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना-पीएमजीएसवाई के बहीयार मोड़ से सपही मिशन स्कूल करोड़ो रुपए की लागत से मरम्मत की जा रही सड़क मे संवेदक के द्वारा बड़े पैमाने पर बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ बहीयार कला और बहीयार खूर्द के ग्रामीण गोलबंद हो गए हैं।ग्रामीणो की गोलबंदी के बाद ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा के अधिकारियों सोमवार को देर शाम सड़क मरम्मती की गुणवत्ता की जांच किया।हलांकि जांच स्थल पर ग्रामीणो के पहुंचने से पहले ही अधिकारी पदाधिकारी निकलते बने।मौके पर ग्रामीण मंसूर अंसारी,अजय बैठा,अमरेश उरांव,संजीत कुमार टोप्पो,इरफान अंसारी,फिरोज अंसारी सहीत कई लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मती मे बड़े पैमाने पर संवेदक के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।जिसमे विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।अधिकारी रात के अंधेरे मे जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मती मे किए जा रहे जांच की गड़बड़ी प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के उपस्थिति मे होना चाहिए।अगर ग्रामीणो के मांग पर संवेदक,विभाग और प्रशासन उचित कार्रवाई नही करती है तो चरणवद्ध आंदोलन चलाया जाएगा
173 total views, 3 views today