Read Time:1 Minute, 30 Second


गढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में स्थित R B Cure Clinic के तत्वावधान में 7 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्नप्रिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेहरू यमानी मौजूद रहेंगे। इच्छुक लाभार्थी निर्धारित तिथि को क्लीनिक पहुंचकर इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ ले सकते हैं।
डॉ. आर रत्नप्रिया ने बताया कि गढ़वा जैसे छोटे इलाके से बड़े शहरों में जाकर गरीबों के लिए इलाज कराना कठिन होता है। लेकिन सही उपचार गढ़वा में भी संभव है, बस जरूरत बीमारी की जड़ तक पहुंचने की है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को इसी जागरूकता से जोड़ना है।
लाभार्थी मोबाइल नंबर 9431775520 पर कॉल कर या सदर अस्पताल गढ़वा के सामने कौशिक मेडिकल हॉल में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


182 total views, 1 views today