रांची – शिक्षक प्रशिक्षण भावी शिक्षकों के गुणवतापूर्ण विकास की नींव है जिसके आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा की गुणवता सुनिश्चित की जा सकती है. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कई मापदंडों के आधार पर इसे पूर्ण करने की चेष्टा करते हैं. ताकि समाज को योग्य, कौशल युक्त, समस्या समाधान क्षमता से परिपूर्ण एवं व्यवसायिक क्षमता युक्त शिक्षक प्रदान किया जा सके. इसे सुनिश्चित करने के लिए संस्थानों के मध्य आपसी सहयोग विकसित करने की आवश्यकता होती है. इसी प्रयास को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण में गुणवतापूर्ण विकास को सुनिश्चित करने हेतु जसपुरिया बी. एड. कॉलेज एवं बेथेसदा वुमेन टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज के मध्य एम ओ यू सम्पन हुआ.
इस एम ओ यू के मध्य दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि जिसमें जसपुरिया बी. एड. कॉलेज के शैक्षणिक समन्वयक श्री प्रवीन सिंह कुशवाहा एवं बेथेसदा वुमेन टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज के प्रोफेसर इनचार्ज डा. दीप शिखा बाखला के उपस्थिति में एम ओ यू की प्रक्रिया पूर्ण की गयी.
इस एम ओ यू के तहत विशेष कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कार्यशाला एवं निर्देशन व परामर्श हेतु विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रम, संकाय सदस्य विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त रूप से संगोष्ठी, सम्मेलन एवं अन्य शोध उन्मुख कार्यक्रमों का आयोजन आदि विषयों पर सहमति बनी.