
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना
रमना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो में शान से तिरंगा फहराया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख करुणा सोनी एवं थाना परिसर में थानेदार आकाश कुमार ने झंडोतोलन किया।इसी प्रकार जमा दो हाई स्कूल रमना में प्राचार्य अजय सेठ, बीआरसी में बीआरपी नरेंद्र तिवारी, अपग्रेड हाई स्कूल भगोडीह में हेडमास्टर राकेश पांडेय,बालिका उच्च विद्यालय में भूमि दाता जगरनाथ प्रसाद,एसबीआई में शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार,ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक वेदप्रकाश पाल,डाकघर में उप डाकपाल धनराज पासवान, मवि सिलीदाग-एक में हेडमास्टर फुलेंद्र राम,मवि गम्हारिया में हेडमास्टर विष्णुदेव मांझी,झामुमो कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसी सिंह खरवार के अलावे सभी पंचायत सचिवालयों में संबंधित मुखिया की ओर से झंडोतोलन किया गया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।