
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी । पुलिस का खाकी वर्दी पहनी हुई ये प्यारी बच्ची आपको देखने से ही पता चलता होगा कि यह किसी पुलिस प्रशासन के ही बच्ची होगी। जी हां यह बच्ची पुलिस प्रशासन के ही बच्ची है।ये बच्ची खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार के डेढ़ साल की पुत्री ताक्ष्वी रानी है। जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने पिता के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दे रही है। वहां पर उपस्थित लोगों का नजर इसी दृश्य पर पड़ी रही। क्योंकि डेढ़ साल की पुलिस अधिकारी की बेटियां सिर में पुलिस के कैप, हाथ में कानून का डंडा जो तिरंगा झंडा का रंग से रंगा हुआ था,और शरीर पर खाकी वर्दी पहनी हुई बेटियां ताक्ष्वी रानी बहुत ही प्यारा लग रही थी। डेढ़ साल की बेटियां ताक्ष्वी रानी को इस दृश्य को देख लोग के मन में यही सवाल उठ रहा था की हो न हो ये बच्ची भी अपने पिता की तरह देश सेवा से जुड़े पुलिस अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी ही बनेगी।
आगे आपको बता दें की हाल में ही बेटिया ताक्ष्वी रानी का जन्म दिन था, अपने बेटियां के जन्मदिन पर थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी गरीब, असहायों के बीच कंबल का वितरण किया था।साथ ही उन लोगों को अपने हाथों भोजन भी कराया था।
166 total views, 1 views today