अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना-: गुजरात के सुरत कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम के मामले मे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद काग्रेस सहीत गैर भाजपा दलों के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर किया।कांग्रेस के रमना प्रखंड अध्यक्ष मंसूर अंसारी ने कहा कि देश मे लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिस जारी है।मानहानी के मामले मे राहुल गांधी को दो साल का सजा सुनाना न्याय संगत नही है।मोदी और अडानी पर बोलने के कारण ऐसी सजा का सामना राहुल गांधी को करना पड़ रहा है।हम सब राहुल गांधी के साथ खड़े है।झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह ने कहा कि देश अडानी के इशारे पर चल रहा है।देश के लाखों लोगों को चुना लगाने वाले अडानी ग्रुप के खिलाफ राहुल गांधी को बोलना महंगा पड़ा है।लेकिन राहुल गांधी सत्य के साथ है।देश के न्याय प्रणाली पर सबों को भरोशा है।दुध का दुध और पानी का पानी होगा।रोहीत वर्मा ने कहा कि केद्र सरकार विपक्ष से डर चुकि है।राहुल लगातार मोदी-अडानी रिश्ता पर बोल रहे है।परिणाम स्वरुप उन्हें दो साल की सजा मिला है।न्याय भी मिलेगा।भाकपा के नौरंगी पाल ने कहा कि देश मे संविधान और लोकतंत्र को धीरे-धीरे कमजोर करने का प्रयाश किया जा रहा है।राहुल गांधी को सत्य बोलना महंगा पड़ गया है लेकिन देश की जनता समझ भी रही है।भगत सिंह विचार मंच के अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी खुद विदेशो मे जाकर देश के खिलाफ बोलते है तो देश की मानहानी नही होती है।लेकिन जब राहुल गांधी सबसे बड़े पुंजी फ्रांड पर बोलते है तो देश की मानहानी हो जाती है।देश मे लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयाश किया जा रहा है
120 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…