डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान आर्यरत्न, पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉक्टर जे.पी.शूर निदेशक पी.एस.1 के आशीष की छत्रछाया में पुष्पित पल्लवित हो रहे एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के वार्षिक परीक्षा फल 2022- 23 के वितरण समारोह में अतिथि रूप में पधारे श्री ऋषभ गर्ग डी. एस.पी पलामू ने यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ आगंतुक अतिथियों को वेद मंत्रोचार के बीच तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथि महोदय ने कहा कि आज की गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों के लिए प्राप्त अंकों का महत्व है, किंतु उनके चरित्र एवं मूल्य निर्माण की जिम्मेदारी भी विद्यालयों की ही है और डी.ए.वी प्रबंधन इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अपना निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि मैं
विद्यार्थी जीवन में 99% अंक नहीं लाता था, किंतु आज जिस पद पर हूं उसके साथ न्याय कर संतुष्ट हूं। द्वितीय अतिथि श्री सुरजीत कुमार डी.एस.पी पलामू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन आवश्यक है। छात्र अच्छे इंजीनियर , चिकित्सक बने , किंतु किताबी कीड़ा ना बनकर चरित्र एवं मूल्य निर्माण का सतत प्रयास करें। इस दिशा में डी.ए.वी प्रबंधन की भूमिका सराहनीय है। एम.के.वी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री सतवीर सिंह ने कहा कि बच्चों का मौलिक एवं सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान ने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामना भी दी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की सजग सतर्क एवं स्नेह पूर्ण योगदान के कारण ही हम यह परिणाम देने में सफल रहे। श्री बृजेश शुक्ला अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अन्य बच्चे प्रेरित होकर अपना प्रदर्शन सुधार सकेंगे। डी.ए.वी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों के अंदर स्पर्धा की भावना भरने हेतु ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष करने योग्य हैं ।अतिथियों के साथ विद्यालय के स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य श्री गुरबीर सिंह ने भी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किए।
कार्यक्रम का समापन डी.ए.वी गान के साथ किया गया।
227 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…