बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा थाना स्थित बाकी नदी तट पर बन रहे सूर्य मंदिर निर्माण कार्य में अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने की बड़ी सहयोग।
आपको बता दूं 13 फरवरी 2022 को सूर्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा किया गया था वहीं 22 /12/ 2022 को सूर्य मंदिर का आधारशिला मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार के हाथों संपन्न हुआ था। उस दिन मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने कहा था कि बाकी नदी तट पर बन रहे सूर्य मंदिर का जगह बहुत ही मनमोहक और मनोरम है यहां पर बह रहे बाकी नदी का निर्मल जल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है अब यहां सूर्य मंदिर निर्माण हो जाने से गढ़वा जिला ही नहीं अपितू पूरे राज्य में इसका स्थान अग्रणी होगा। यहां पर सूर्य मंदिर निर्माण हो जाने से विशुनपुरा बाकी नदी तट एक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाएगा। दूसरे प्रखंडों से और जिला से भी लोग सूर्य मंदिर की भव्यता को देखने काफी संख्या में पहुंचेंगे ।उन्होंने इसी दरमियान कमेटी के लोगों को आश्वस्त किया था कि मेरे तरफ से हरसंभव मदद किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि जहां एक ओर माफियाओं के ऊपर ताबड़तोड़ करवाई से, बालू माफिया चैन की नींद नहीं सो रहे हैं वही बिशुनपुरा प्रखंड के लोगों में इनके उद्धारता की सराहना किया जा रहा है जहां एक और माफियाओं के लिए खौफ बनी हुई हैं तो दूसरी तरफ धार्मिक कार्यों में इनके सहयोग से जनता काफी खुश दिख रही है। इसके पूर्व में भी भगवान विष्णु की चार दिवसीय वार्षिक उत्सव में शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की थी और यथासंभव सहयोग राशि भी दिया था वहीं पर विष्णु मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर सूर्य मंदिर समिति सचिव महेंद्र प्रसाद गुप्ता व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता और भूमि दाता देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया था जिस पर अभी तत्काल अंचलाधिकारी के द्वारा दो गाड़ी ईट प्राप्त हुआ है और आगे भी सहयोग प्राप्त होता रहेगा। सूर्य मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी में जो समाज के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना है ऐसा अधिकारी ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे ऐसे पदाधिकारी हमलोग अपने पूरे जीवन में नहीं देखा विशुनपुरा प्रखंड में बहुत सारे अधिकारी आए और चले गए लेकिन जनताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना एक बड़ी बात है जिसका चरितार्थ सुश्री निधि रजवार ने स्थापित कर दिखा दिया कमेटी के लोग इन्हें बधाई और साधुवाद देती है।
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बताया कि सूर्य मंदिर निर्माण समिति के लोगों ने हमसे मंदिर निर्माण हमें सहयोग की कामना की थी जिस पर हमने तत्काल दो गाड़ी ईट की व्यवस्था कराई है और आगे भी हर संभव मदद की जाएगी इस तरह के सामाजिक कार्यों में पदाधिकारियों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। तभी जनता और प्रशासन का एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा और समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने में मदद मिलेगी।
385 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…