1 अप्रैल 2023 को डी.ए.वी प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्यरत्न, पद्मश्री डॉक्टर पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉक्टर जे.पी. शूर के कुशल प्रबंधन एवं निर्देशन में संचालित एम. के. डी.ए .वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर पलामू की द्वादश ब की छात्रा खुशी सुपुत्री श्री प्रेम कुमार को ढाई लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। खुशी को यह छात्रवृत्ति यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2022 -23 जो 25 सितंबर 2022 को रांची में आयोजित थी उसमें उत्तीर्ण होने पर मिले । खुशी को इस परीक्षा में झारखंड में सातवां स्थान एवं पलामू जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ।पी.एम.एस.एस.वाई छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है, जिस का संचालन एन . टी .ए.करती है।
खुशी को यह सफलता 29 प्रतिभागियों के बीच मिली। खुशी को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. एन. खान ने कहा कि खुशी की यह सफलता विद्यालय की गरिमा को चार चांद लगाता है। खुशी की सफलता पर विद्यालय परिवार, उनके माता-पिता एवं संपूर्ण पलामू वासियों को एक सुखद अनुभूति हो रही है । डॉक्टर खान ने खुशी की मां सरिता देवी के योगदान की विशेष प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। प्राचार्य महोदय ने खुशी को उनकी आगामी सभी परीक्षाओं के लिए शुभकामना दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।
544 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…