प्रेसवार्ता करते पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव व अन्य.
केन्द्र की मोदी सरकार अलोकतांत्रिक तरीका अपनाकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. अडानी मामले पर कांग्रेस द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जबाब देना नही चाहती. कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई व अडानी मामले को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन के लिये तैयार है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव कांग्रेस के प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि महंगाई से देश की जनता त्रस्त है. इस दिशा में सरकार कोई पहल नही कर रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुरेन्द्र नाथ चौबे ने कहा कि दो वर्ष पुराने केश में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने, बंगला खाली कराने व सदन में विपक्ष पर अलोकतांत्रिक व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी. उन्होंने कहा कि केश तो बहाना है-अडानी को बचाना है. इसके लिये भाजपा किसी भी हद तक जाने को तैयार है.वह अडानी मामले में किसी भी सवाल का जबाब देना नही चाहती. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हित मे काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अडानी मुद्दे पर हिडेन वर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल जी ने देश की जनता की गाढ़ी कमाई लुटे जाने के खिलाफ लगातार भाजपा से सवाल पूछते रहे. उनके सवालों से घबराकर भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्ष की आवाज दबाने के लिये कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार जनता के हित सवाल पूछते रहेगी तथा भाजपा के इस कृत्य को देश की जनता के बीच लेकर जायेगी.
104 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…