बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा : जतपुरा में दिन मंगलवार को जैप जवान शहीद रामनारायण राम का पुण्य तिथि मनाई गई। मौके पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी निमिर हेस्सा ने शहीद रामनारायण राम के प्रतिमा पर द्वीप जलाकर माल्यार्पण किए। आपको बता दूं की शहीद रामनारायण राम का जन्म एक गरीब परिवार में हूवा था। इनका जन्म 10 नवम्बर 1984 को बिशुनपुरा थाना के जतपुरा गांव में हुवा था। इनका माता का नाम फूलमती देवी,एवम पिता का नाम मंगनी राम है। इनका पत्नी का नाम मालती कुंवर है। इनके दो पुत्र है। गौर तलब है की ये 2010 में इनका नियुक्ति जैप में हुवा था। 2013 में ड्यूटी के दौरान गुमला जिला के चैनपुर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गया था। शहीद रामनारायण राम अच्छे स्वभाव के थे। ये शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इस पुण्य तिथि कार्यक्रम में बिशुनपुरा थाना के थाना प्रभारी निमीर हेस्सा, सब इंस्पेक्टर निरंजन राम, केश्वर राम,मंगनी राम,मालती कुंवर ,संजय राम, डॉ0 यशवन्त प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता,सुदामा राम, हरिलाल राम, बिकास कुमार,मनीष कुमार,मिथलेश कुमार फूलमती देवी,ललिता देवी,सुनीता देवी,मायावती कुमारी,मुकेश कुमार,सुरेंद्र प्रजापति,दीनानाथ राम,के अलावा कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…