गढ़वा मझिआंव- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दूबे ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को गढ़वा सदर अस्पताल स्थित ब्लड़ बैंक में 15 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में सबसे पहले विकास दूबे ने अपना रक्तदान किया विकास दूबे ने अपना बी पॉजेटिव रक्तदान किया इसके बाद उनके सहयोगी अजय सिंह, डबल पांडेय, सोनू तिवारी, गोलू दूबे, जयंत पांडेय, अमित पांडेय, रूपेश पांडेय, हिमांशु मिश्रा, अमीत जायसवाल, विजय मिश्रा ने एक- एक यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर पर विकास दूबे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में सभी लोग काम करते हैं लेकिन मरीज के हित में बहुत कम लोग काम करते है। उन्होंने कहा कि रक्तवीर विवेक तिवारी के प्रेरणा से प्रेरित होकर आज हम अपनी टीम के साथ ब्लड़ बैंक पहुंचकर रक्तदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी बाजार में नहीं मिलता है। मरीज को अगर सही समय पर रक्त मिल जाए इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में रक्तवीर विवेक तिवारी बेहतर कार्य कर रहे हैं। विवेक तिवारी गढ़वा नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश में भी मरीजों को आसानी से रक्त दिलवाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह ब्लड़ बैंक में शिविर लगाकर रक्तदान किया जाएगा। ताकि मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके। रक्तवीर विवेक तिवारी ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। गढ़वा में प्रतिदिन मरीजों को रक्त की जरूरत होती है। लेकिन समय पर मरीजों का रक्त नहीं मिल पाता है। इसी को देखते हुए कैंप लगाकर रक्तदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं 34 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश में मरीज को रक्त की जरूरत हो तो मुझे सूचना दे। सूचना मिलने के बाद तुरंत रक्त की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा के एक मरीज दिल्ली में भर्ती था। उसको रक्त की जरूरत पड़ा। मरीज के स्वजनों ने मुझे सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद दिल्ली में चार यूनिट रक्त की व्यवस्था कराया। इस मौके पर सदर अस्पताल के डीएस अवधेश सिंह, अविनाश दूबे उर्फ टुनटुन दूबे, अरूण दूबे, विपुल दूबे, नीरज चौबे, सुनील कुमार, पंकज चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।
185 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…