खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही भिष्ण गर्मी का शिकार स्कूली बच्चे हो रहे हैं।
खरौंधी(गढ़वा) : गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधरी में एक छात्रा दिव्या कुमारी भिष्ण गर्मी से बेहोश हो गयी। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजरमरवा की कक्षा सातवीं की छात्रा अजेबा खातून पिता यासीन अंसारी कक्षा में ही गर्मी से अचेत हो गयी।तत्काल प्रधानध्यापक मो जमालुद्दीन अंसारी ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया इसके बाद खुद अपनी बाइक से उसे घर पहुँचाया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंधरी में छात्रा की अचेत होने की सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों ने अभिभावकों को दिया तत्काल परिजन विद्यालय पहुँच कर ईलाज हेतु ले गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्कूल पौने सात बजे खुलता है लेकिन छुट्टी का समय दोपहर 2 बजे होने के कारण उस समय तक प्रचंड धूप हो जाती है।यह सरकार का फैसला अव्यवहारिक है।वर्तमान में ग्रामीण इलाके के गरीब तबके के लोग महुआ का फसल चुनने एवं गेहूं, सरसो फसल काटने भोर 3 बजे ही खेतो में चले जाते हैं जिससे उनके घरों में सुबह नाश्ता नही बन पाता और बच्चे बिना कुछ खाये पिये विद्यालय चले आते हैं।मध्याह्न भोजन विद्यालय भी लगभग 11 बजे मिलता है। जिससे बच्चों को इतनी देर खाली पेट ही रहना पड़ता है।इसके साथ भिष्ण गर्मी अपनी लपेट में लेकर बच्चों को बेहोश कर दे रहा है।अधिकांश अभिभावकों ने कहा की इस भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों की छुट्टी ग्यारह बजे तक कर देनी चाहिए। अन्यथा आए दिन बच्चे भिष्ण गर्मी के चलते बीमार होते रहेंगे।बच्चों के हित मे शिक्षा विभाग को तत्काल फैसला लेनी चाहिए
244 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…