*मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
मेयर अरुणा शंकर ने आज स्वयं चैनपुर शाहपुर के वार्डों मैं जाकर निगम द्वारा कराई जा रही टैंकर से जलापूर्ति का निरीक्षण किया । मेयर अरुणा शंकर ने उपस्थित माताओं बहनों को आश्वस्त किया कि मैं लगातार निगम के सभी क्षेत्रों में जाऊंगी और जहां भी पानी की समस्या होगी वहां तत्काल यथासंभव टैंकर द्वारा पानी बढ़ा कर दी जाएगी । महापौर ने यह भी कहा अभी सभी वार्ड में (1/2 वार्ड छोड़कर) माननीय पार्षदों के माध्यम से 5/5 टैंकर पानी की आपूर्ति की जा रही है जरूरत पड़ी तो टैंकर बढ़ाए जाएंगे । मेयर ने कहां मेरी विशेष निगाह ड्राइ जॉन में है कल मैं स्वयं ड्राई जोन में जाऊंगी और जहां जहां पानी की आवश्यकता जितनी होगी निगम यथासंभव पानी देगा । इस क्रम में मेयर ने डोर टू डोर कचरा का भी निरीक्षण किया तथा कर्मियों को कई निर्देश दिय । मेयर ने यह भी बताया पूरे निगम में लगभग डेढ़ सौ पॉइंट नई बोरिंग कराई जा रही है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके । वही एनीकेट (मिनी बांध) शहर के पानी का लेवल बढ़ाने का एकमात्र विकल्प । मैं सरकार एवं माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी से से मांग करूंगी कोयल पर शहर के बाहर उचित स्थान पर निगम बोर्ड द्वारा पारित मिनी बांध बनाई जाए ताकि शहरी क्षेत्र के नदी में 5 फीट पानी हमेशा बना रहे जिससे शहरी क्षेत्र के हर बोरिंग और कुएं मैं पानी आ जाएगा तथा जानवरों को भी नदी में जगह-जगह पानी सुलभ तरीका से मिल सके और किसान भी जमीन सिंचित कर पाए l
88 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…