सगमा से रामानन्द प्रजापति की रिपोर्ट
सगमा प्रखण्ड अंतर्गत सोनडीहा गांव के हरिजन टोला में दिन रविवार को युवा अंबेडकर क्लब सोनडीहा की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीम राव अंबेडकर जी की 132 वां जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, हरीदास यादव, दशरथ बैठा , राजु गुप्ता, युवा अंबेडकर क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार भारती, जयराम राम, राजेंद्र राम सहित कई लोगो ने बाबा साहेब के चित्र पर मल्यार्पण पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब की जयंती मनाए एवं बाहर से आए कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस से पूर्व मे सभी मुख्य अतिथियों एवं बाहर से आए सभी कलाकारों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। मौके पर संबोधन करते हुए झामुमो नेता नेता ताहिर अंसारी ने बाबा साहेब व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की अंबेडकर का जीवन संघर्ष करोड़ो गरीबों मजदूरों, वँचितो व अन्य मेहनतकशो के लिए उम्मीद की किरण बना हुआ हैं। और उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षो की गुलामी की विकृतियों से भारतीय समाज भी अछूता नहीं रहा उस कालखंड में दलितों, पीड़ितों, शोषितों और वंचितों की आवाज बनकर डॉ. भीमराव आंबेडकर उभरे। दुनिया के सबसे बड़े संविधान की रचना कर उन्होंने एक नए युग का सूत्रपात किया। उन्हें उन विकृतियों, सामाजिक कुरीतियों का आजीवन सामना करना पड़ा जो भारतीय समाज को सदैव कमजोर करती रहीं। इसके बावजूद उन्होंने गरीबों, शोषितों की आवाज को धार देने के अपने मिशन पर आजीवन कार्य किया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को ध्यान में रखकर ही 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। वहीं पर संबोधन करते हुए पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी का भारत के लोकतंत्र में योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। बाबा साहब ने दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए काम किया।भारतीय सविधान की चर्चा सारे विश्व में की जाती है। इस से बेहतर सविधान पूरी दुनिया में कही नही हो सकता हैं।
बाबा साहब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे तथा उन्होंने बाबा साहब ने समाज में उन्होंने मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों की भी वकालत की। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लोगों से अपिल किया। कार्यक्रम मे शामिल समाजसेवी योगेंद्र यादव ने कहा की एक छोटा साव गांव सोनडीहा मे ऐसा कार्यक्रम करना बहुत ही गौरव की बात हैं इस तरह से कार्यक्रम कराने के लिए समिति को लोगो आभार ब्यक्त करते हुए कहा की 14 अप्रैल को भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में बाबा साहब की जयंती मनाई जाती है। जिस तरह से आज समाज जागरूक हो रहा है उस तरह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को निश्चित तौर पर उनके आदर्शों को आज जो समाज में एक नई चेतना दिखाई पड़ रही है, इससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में समाज मजबूती लाने का कार्य करेगा। समतामूलक समाज का नारा देने वाले बाबा साहब के सपनों का भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत आज उनके आदर्शों व उनके संविधान पर चल रहा है। तथा दबे कुचले शोषित वंचित समाज को एक नई दिशा देने का उन्होंने कार्य किया।
सभा का संचालन सीताराम देहाती के द्वारा किया जा रहा था। उक्त मौके पर युवा अंबेडकर क्लब कि अध्यक्ष अजय कुमार भारती ,सुरेश यादव,श्रवण सिंह ,हरीदास यादव,अधिवक्ता जयराम राम,माणिक राम, ओमप्रकाश राम, मुंद्रिका यादव, उमेश राम, देवकुमार राम, दयाशंकर यादव,बब्लू चंद्रवंशी, नंदलाल यादव मखराज यादव, अखिलेश राम, राम कुमार राम,विशनाथ राम, पचु राम सहित काफ़ी संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…