17 अप्रैल 2023 को डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्य रत्न,पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉ. जे.पी शूर निदेशक पी.एस-1 के आशीष की छत्रछाया में संचालित एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर में सत्र 2023-24 के लिए एकादश की कक्षाएं प्रारंभ हो गई । नवीन छात्रों ने वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन कार्यक्रम में भाग लिया, और प्रथम दिन पठन-पाठन का सुखद अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी. एन. खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यह विद्यालय योग्य शिक्षकों एवं आधुनिक शैक्षणिक उपकरणों से सुसज्जित शिक्षा के क्षेत्र में विगत दो दशकों से अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के कारण प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है। यहां के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर देश के उच्च संस्थानों, सेना इत्यादि में योगदान देकर राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। महर्षि दयानंद के आदर्श एवं आर्य समाज निर्देशित पथ पर प्रगति करते हुए इस विद्यालय को अपने नवीन छात्रों से बहुत उम्मीदें हैं । आशा है छात्र अपने परिश्रम से विद्यालय एवं माता-पिता की आकांक्षाओं की पूर्ति करेंगे । उन्होंने छात्रों को शुभकामना देते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।कार्यक्रम में हवन कर्ता आचार्य श्री अरविंद कुमार एवं यजमान के रूप में श्री तुषार घोष एवं प्राचार्य महोदय थे। एकादश के वर्ग शिक्षकों श्री करण सिंह ,श्री चंदन कुमार एवं शारीरिक शिक्षक श्री राजीव मिश्रा भी उपस्थित थे। वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
216 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…