नवनीत कुमार की रिपोर्ट
सोमवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की एक समीक्षा बैठक श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय मे जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी की अध्यक्षता मे आहूत की गयी। बैठक का संचालन छात्र नेता जयनंद कुमार ने किया। बैठक मे प्रखंडों मे संगठन की वर्तमान स्तिथि की समीक्षा की गयी एवं वर्तमान एवं आगामी कार्यक्रमो के लिए प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी प्रदेश सम्मलेन को ध्यान मे रखते हुए सभी प्रखंडों मे कमिटी विस्तार पर भी चर्चा की गयी। बैठक के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने बताया की यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमे हमने संगठन की वर्तमान स्तिथि की समीक्षा की और निर्णय लिया गया की जल्द से जल्द कमिटी का विस्तार महाविद्यालय कमेटी एवं सभी प्रखंडों मे किया जाए। इसके लिए हमलोग एक-एक कर हर प्रखंड मे बैठक कर संगठन का विस्तार करेंगे
आज हमने नए जिला कमिटी की घोसना कर दी है जिसमे नए साथियों को जगह दी गई है। हम आशा करते है की सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और संगठन को नई बुलंदियो तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की आजसू छात्र संघ के गढ़वा जिला कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पर हमें पूर्ण विश्वास है की सभी मिलकर प्रखंडों मे संगठन को विस्तार करेंगे जिला कमिटी मे राजेश कुमार को प्रवक्ता, योगेंद्र पासवान को वारिय उपाध्यक्ष, जयनंद कुमार को महासचिव, नरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, शिवम कमलापुरी को कोषाध्यक्ष, चंदेश्वर कुमार साहू को सचिव, , सुनील कुशवाहा को मीडिया प्रभारी और उमाशंकर राम ,कमल देव कुमार, विकास पाल ,विकास कुमार रबी को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा बैठक में महाविद्यालय कमेटी का अध्यक्ष ऋषिकेश प्रकाश, अंकित चंद्रवंशी, मृत्युंजय कुमार सुशील गुप्ता,पीयूष रंजन,उज्जवल पांडे आदि लोग उपस्थित थे।
166 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…