हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
गढ़वा -: गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरैया गांव अवस्थित मस्जिद में टाइल्स को लगवाया गया। वहीं मस्जिद में टाइल्स लगने के बाद चार चांद लग गए। साथ ही साथ उक्त व्यक्ति चमरही निवासी इसफाक खान ने बहुत ही अच्छे ढंग से मार्बल को लगाया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमें टाइल्स लगाने में काफी मेहनत करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि टेढ़ी हैरैया अवस्थित मस्जिद काफी पुराना है उस मस्जिद का सभी लोगों ने मिलकर काया कलप ही बदल दिया। सभी लोगों के मदद से आज यह मस्जिद ताजमहल जैसा बन गया है। वहीं पर सारे लोगों में अपार खुशियां देखी जा रही है। वहीं पर कुछ लोगों ने बताया कि लगभग दो लाखों की लागत से इस मस्जिद के अन्दर टाइल्स लगवाया गया है। वहीं राजस्थान मार्बल सप्लायर कालू राम उर्फ चेना राम ने बताया कि हमें सिर्फ सामान का आर्डर दिया गया था। हमने आर्डर मिलने के बाद सामान को दे दिया।काम होने के बाद आज हमें पूरा पैसा दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि यहां के सभी लोग बहुत ही अच्छे हैं।इस मौके पर राजस्थान मार्बल सप्लायर कालू राम उर्फ चेना राम, वार्ड सदस्य सह समाजसेवी इसफाक खान,हाजिज जऊवाद अहमद, आफताब आलम,खोनहर गांव निवासी समाजसेवी मंसूर अहमद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
283 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…