*
*धुरकी से रवि प्रकाश केशरी की रिपोर्ट*
*धुरकी:-* डीडीसी राजेश कुमार राय ने मंगलवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से चल रहे योजनाओं की जानकारी के लिए बीडीओ अरूण कुमार सिंह के साथ समीक्षा किया. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिय कि प्रखंड में मनरेगा के तहत चल रहे जो भी पुरानी योजनाएं हैं उनका भौतिक सत्यापन करते हुए अविलंब बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं मजदूरों का पलायन ना हो उसको देखते हुए मजदुरी आधारित नई योजना की स्वीकृती के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से सामग्री अधारित कुप निर्माण, पशुसेड सहित सभी पुरानी योजनाएं काफी दिनो से लंबित है. डीडीसी ने वस्तुस्थिती को देखते हुए उक्त योजनाओं को बंद किया जाना है. उन्होने कहा की इसके लिए सभी जिले के सभी प्रखंडों का निरीक्षण कर छानबीन हो रही है. डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में पानी की किल्लत होने की शिकायत मिल रही है. वह डीसी से मिलकर इस पर चर्चा करेंगे. वही उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो मे कई योजनाओं का भी निरीक्षण धरातल पर पहुंचकर किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं प्रखंड कार्यालय मे ग्रामीण ने डीडीसी से शिकायत किया कि मनरेगा के जेई कुमार विशाल प्रखंड से हमेशा गायब रहते हैं जिससे मनरेगा के लाभुकों को मापी पुस्तिका कराने मे महिने लग जाते हैं, वही उक्त जेई को जब फोन किया जाता है तब वह फोन काॅल को रिसीव भी नही करते हैं, अगर फोन रिसीव कर भी लेते हैं तब लाभुको से उद्दंड रूप से बातचीत करते हैं, जिससे परेशानी हो रही है. वही ग्रामीणो की शिकायत सुनने के बाद डीडीसी ने बीडीओ से जेई के विरूद्ध जांच कर रिपोर्ट कार्यालय मेे मांगी है.
821 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…