बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा थाने के पुलिस ने गुरुवार की मध्यरात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर बिशुनपुरा थाना अंतर्गत ग्राम संध्या से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करवाई करते हुए अज्ञात अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया। वहीं पर पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है और चौक- चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बताते चलें कि बिशुनपुरा थाना अंतर्गत विभिन्न घाटों से रात के अंधेरे में अवैध बालू का उठाव प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से जारी है। बालू माफिया द्वारा 2500 -3000 प्रति ट्रैक्टर बालू बेचा जाता है। हालांकि बिशुनपुरा थाना पुलिस के द्वारा अवैध बालू को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है जानकारी के मुताबिक जहां से बालू की निकासी होती है वहां से बालू माफिया जहां बालू गिराना होता है वहां तक बाइक से स्कॉट करते हैं पुलिस को देखने पर मोबाइल से चालक को सूचना दे दिया जाता है। इसी समय अंतराल पुलिस नहीं दिखती है तो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े जाते हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निमिर हेस्सा ने बताया कि अवैध बालू लदे अज्ञात ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी और अग्रसर करवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है।
1,315 total views, 2 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख करुणा…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट विशुनपुरा:श्री सूर्य मंदिर बिशुनपुरा के प्रांगण में मकर संक्रांति…
आख़िर आनंद सिन्हा किस खेल संघ पर कहर बरपाएंगे..?कालांतर में ख़ुद क्रिकेट खिलाड़ी रहे एवं…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए जुटे…