अनुमंडल ब्यूरो राहुल बर्मा की रिपोर्ट।
रमना,आवास प्लस योजना की सूची में किए जा रहे अनियमितता को लेकर हरिहर राम ने बीस सूत्री उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। इस आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड के करचा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस के तहत तैयार किये गए लाभुकों की सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वंचित गरीबों का आवास निर्माण कराने हेतु आवास प्लस के तहत पंचायत स्तर पर लाभुकों का सर्वेक्षण कर उसकी सूची तैयार की गई है। परंतु प्रखंड अंतर्गत आवास प्लस योजना के तहत बनाई गई लाभुकों की सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। बनाए गए सूची में कुछ ऐसे लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनका पूर्व से ही पक्के का मकान बना हुआ है, या उन्हें पूर्व में भी सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ मिल मिल चुका है । ऐसे लोगों का फर्जी तरीके से कोई झोपड़ी या मवेशी रखने का घर दिखाकर उन्हें पक्का मकान से वंचित दिखाया गया है।जीस कारण बड़ी संख्या में वास्तविक लाभुकों का नाम सूची से गायब है।इस आवेदन में करचा के स्वयम सेवक पर आरोप लगाया गया है की इन्होने अयोग्य लोगो को भी लाभ पंहुचाया है। इसकी जाँच उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने अपने सहयोगियों सोनू सिंह कृष्णा राम एवं रामचंद्र उरांव ने किया और इसकी प्रति प्रखंड विकास पदाधिकारी को दियें । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी जाँच कर आवश्यक करवाई का निर्देश दिया है
263 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…