गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा जिले में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के जिला कार्यालय जिला परिषद मार्केट में संस्था द्वारा संकल्पित बाल विवाह, दहेज़ प्रथा के बहिष्कार हेतु आगामी माह 6 दिसंबर 2023 को गढ़वा जिला में आयोजित 101 गरीब असहाय कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को सफल करने के लिए जन जागृती अभियान के जागरूकता रथ को झारखण्ड सरकार के पेयजल एवं स्वछता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं संस्था सचिव विकाश कुमार माली जिलाध्यक्ष मो तनवीर आलम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर प्रेस से बातचीत के दौरान मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह संस्था बिहार सरकार से निबंधित संस्था और इनका कार्य काफी सराहनीय है। साथ ही कहा कि संस्था में अपनी कन्याओं का निबंधन कराए और इस कार्यक्रम को सफल करने में अहम् भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य में शिरकत करना अपने आप में गौरवान्वित महसूस होता है। अगर मैं झारखंड राज्य के किसी भी जिले में रहूंगा तो कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर कार्य क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो उसके लिए सहयोग के साथ साथ सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि संस्था कार्य क्षेत्र में प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी भूमिका रहेगा। इस मौके पर संस्था सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि संस्था भारत सरकार के विधानांतर्गत बिहार सरकार द्वारा सोसाइटी एक्ट 21/1860 के तहत निबंधित संस्था है। जिसका शुभारंभ गया में 2010 शुभारंभ कर बिहार /झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में कार्य का विस्तार कर चुकी है। जिसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, भ्रूण हत्या पर रोक लगाना एवं सामूहिक विवाह का प्रोत्साहन करना है। और यह भी कहा कि संस्था महिला सशक्तिकरण को लेकर दृढ़ संकल्पित है। और अपने पदाधिकारियों सर्वेयरों, कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रतिदिन अग्रसरित है। ये सब उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की पूर्ति करते हुए संस्था के सर्वेक्षकों द्वारा गढ़वा, डालटनगंज, एवं लातेहार जिले के विभिन्न पंचायतों के गांव से 101 कन्याओं का चयन किया जायेगा। और यह भी संदेश दिया कि संस्था हर निर्धन परिवार के साथ है। जो बेटिओं को बोझ समझते हैं। वह अपने बेटियों को बोझ ना समझे संस्था में आकर मिलें उन्हें सहयोग करते हुए सम्मान के साथ विवाह करा कर विदाई करने का कार्य करेगी। साथ ही यह भी बताया कि संस्था को झारखण्ड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिससे कि संस्था अपने उद्देश्य एवं लक्ष्य की ओर अग्रसरीत है। और इनके अमूल्य सहयोग के लिए संस्था परिवार तहे दिल से सम्मान करती है। इस मौके पर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा के विधायक प्रतिनिधि मासूम खान, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, कल्याणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद चंद्रवंशी, सत्तन माली संस्था के कोषाध्यक्ष उषा कुमारी, सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा, हासिबुल्लाह अंसारी, जिला प्रबंधक अयूब खान, टिंकू तिवारी, मुकेश मेहता, अमानत खान, रंजीत, प्रतिमा कुमारी आदि उपस्थित थे।
224 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…