धनबाद में 15-16 जुलाई को आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में पलामू को तृतीय बेस्ट टीम का पुरस्कार प्राप्त हुआ। मौके पर पलामू गतका अध्यक्ष सुमित बर्मन ने बताया की पलामू में आयोजित जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता से 36 विजेता खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें द कराटे एकेडमी की काजल कुमारी अंडर 14 खेलते हुए गोल्ड मेडल जीती वही ओसी, अगरिया प्रियदर्शनी, जायस, प्रियांशु ने सिल्वर मेडल जीता तो वही अंशिका प्रिया, कार्तिकेया, विष्णु ने ब्राउज़ मेडल जीता साथ ही संत मरियम स्कूल के रोशन कुमार, पीयूष राज मेहता, आयुष कुमार ने गोल्ड मेडल जीता वही शिवम कुमार ब्राउज़ मेडल साथ ही ओरिएंट पब्लिक स्कूल के उमंग दुबे गोल्ड मेडल वही ऋतिक राज तिवारी ने सिल्वर मेडल जीता वही गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के सूरज गिरी गोल्ड मेडल तो वही सुभम सिंह, सात्विक पांडे ब्राउज़ मेडल जीता. यह सभी खिलाड़ी जिला अध्यक्ष सुमित बर्मन, दीपेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, अमरेश मेहता के साथ धनबाद शनिवार को रवाना हुए थे। विजेता सभी खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय गतका प्रतियोगिता जो की आसाम में 4 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित की जाएगी हिस्सा लेंगे।
64 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…