गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमिटी के द्वारा संगठन सशक्तीकरण को लेकर एक बैठक गढ़वा ज़िला कांग्रेस कार्यालय में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष ईo ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने किया।इस मौक़े पर बोलते हुए ज़िला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने कहा की आज संगठन सशक्तीकरण को लेकर गढ़वा ज़िला के तमाम प्रखंड अध्यक्ष,सभी प्रखंड प्रभारियों,२० सूत्री समिति के अध्यक्षों,ज़िला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक की गई।उन्होंने कहा की आने वाले २०२४ में लोकसभा और विधानसभा दो दो चुनाव होना है इसलिय पार्टी के सभी पदाधिकारी कमर कस लें।और पंचायत और बूथ स्तर तक कमिटी १५ अगस्त तक बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं के ताक़त पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा।इस बैठक में प्रदेश सचिव प्रभात दुबे ने कहा की लोकसभा और विधानसभा के कार्यकर्ता तैयार रहें।कांग्रेस का जो पारम्परिक सीट है वहाँ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।कार्यकर्ता गाँव गाँव जाएँ और कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों को लोगों के बीच रखने का काम करें ।पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा की राहुल गांधी जी की ओर देश की जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।भाजपा की झूठ अब जनता समझ चुकी है इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेसी उदय नारायण तिवारी ने कहा की यहाँ दो विचारधारा की लड़ाई है एक गोडसे की और एक गांधीवादी की।आज भाजपा सरकार में सभी लोग महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन सरकार सोई हुई है इसका जवाब इस बार लोकसभा में जनता देगी।इस मौक़े पर पूर्व प्रदेश सचिव बाबर खान,ज़िला उपाध्यक्ष शैलेश चौबे,राम करेश चौबे,शिव प्रसाद गुप्ता,ज़िला प्रवक्ता अभय नारायण श्रीवास्तव,ज़िला महासचिव त्रिपुरारी सिंह,राजू ठाकुर,ओम प्रकाश चौबे,डॉक्टर परवेज़ आलम,अचुतानंद त्रिपाठी,ज़े खान,भावनाथपुर २० सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा,ख़रौंधी २० सूत्री अध्यक्ष राजेश बैठा,डंडई २० सूत्री अध्यक्ष केयमुद्दीन,केतार २० सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह खरवार,ज़िला सचिव दिवाकर चौबे,मानिक राम,आसिफ़ खान,भोला राम,गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र चौबे,रंका प्रखंड अध्यक्ष बृजेंद्र चौधरी,मेराल अध्यक्ष मोती राम,डंडई अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह,बरडिहा अध्यक्ष रत्नेश शाह,रमना अध्यक्ष मंसूर अंसारी,कांडी अध्यक्ष झरी प्रसाद,धुरकी अध्यक्ष अरबिंद यादव,नगर उंटरी अध्यक्ष संजय प्रसाद,चिनिया अध्यक्ष अमनूल्लाह,युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अभिजीत कमल,एन एस यू आइ के ज़िला अध्यक्ष पीयूष चौबे,ज़फ़र एकबाल,उमेश त्रिपाठी,सतेन्द्र कोरवासहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
68 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…