ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी के विशेष पहल पर जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए 4th क्लास से 12th तक सभी विषयों के साथ- साथ प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे SSC/RAILWAY/BANK /JTET,CTET व JPSC /UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस के परीक्षाओं की तैयारी के लिए निः शुल्क व्यवस्था की गई है जिसके लिए वैसे अनाथ बच्चे जिनके माता पिता न हो,जिन विद्यार्थियों के माता-पिता
अस्वास्थ्य कारणों से अपने बच्चो का कोचिंग फीस वहन करने में असमर्थ हों,जो बच्चे विकलांग हो
,ऐसी छात्राएं जिनके कोई भाई न हो ,ऐसे विद्यार्थी जो अपने क्लास में प्रथम , द्वितीय या तृतीय स्थान लाया हो। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिनके माता /पिता में से कोई एक हों या फिर ऐसी माता -पिता जिनके 3 या 3 से अधिक पढ़ने वाली लड़कियां हो ,उनके लिए 4th क्लास से 10वी तक की कोचिंग मात्र 100 रुपए प्रतिमाह की दर से और 10 वीं के बाद किसी भी इंट्रेस एग्जाम /I .Sc ./I. A. / प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मात्र 250 रुपए प्रतिमाह की दर पर कराई जा रही है।
प्रमुख की इस पहल पर ग्रामीण सतनारायण ठाकुर विभूति, दीपक जयसवाल, मनोज मेहता, इंद्रदेव पाल आदि ने प्रमुख की प्रशंसा करते हुए कहा प्रमुख दीपा कुशवाहा के द्वारा प्रखंड में अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। सबसे बड़ी चीज है ‘शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा दहाड़ेगा’। ब्लांक प्रमुख को शिक्षा पर फोकस करने के लिए धन्यवाद दिया।
592 total views, 3 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…