बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा पंचायत के हरिजन मुहल्ला में लगा सोलर जलमीनार विगत एक वर्ष से खराब पड़ा है और लोगों को पानी के लिए मुंह चिढ़ा रहा है। जहां एक ओर पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं वहीं पर इस खराब पड़े सोलर जलमीनार का कोई सुधी लेने वाला नहीं है। जब जल मीनार बनी थी तो आसपास के लोगों में खुशी थी कि अब पानी की समस्या दूर हो गई, लेकिन ‘ग्रामीण जनता लगाई है आस कि कब बुझेगी हमारी प्यास’, ग्रामीण अरविंद कुमार रवि, अनिल राम, कलिंदर राम, नीरज राम, बिगनी देवी, प्रमिला कुंवर, सोनू कुमार आदि ने बताया कि सोलर जलमीनार एक वर्ष से खराब पड़ा है। लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि सावन माह बीतने को है लेकिन वर्षा नहीं होने के कारण कुआं, चापाकल इत्यादि सभी सूखे पड़े हैं इस स्थिति में हम लोग किसी प्रकार दूसरी जगह से पानी लाकर पीने पर विवश हैं। इससे पहले ग्रामीणों ने इसे ठीक करवाने की कोशिश की लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि जल मीनार खराब होने से पंचायत नल- जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर जलमीनार को जल्द चालू करवाने की मांग की। ताकि लोगों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े।
इस संबंध में पूछे जाने पर बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि पंचायत में जितने भी खराब पड़े जल मीनार हैं इसके लिए जिला से कोई गाइडलाइन नहीं मिला और न ही अतिरिक्त फंडिंग की व्यवस्था है। जब जिला से आदेश प्राप्त होगा तो जल्द ही समस्या का निपटारा किया जाएगा।
258 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…