गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विषय प्रवेश कराते हैं भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगने का काम किया है अबतक नियोजन नीति स्थानीय नीति बनाने में हेमंत सरकार फेल साबित हो चुकी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि झामुमो सरकार में युवा त्रस्त मंत्री विधायक मस्त। युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है झामुमो सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है गढ़वा जिले से युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज पाण्डेय ने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं जनता त्राहि त्राहि कर रही है झामुमो सरकार ने जनहित में एक भी योजना नहीं बनाया झामुमो सरकार सिर्फ पोस्टर मास्टर बन चुकी है लेकिन वर्तमान में सत्तासीन झामुमो का चाल चरित्र जनता देख रही है आनेवाले दिनों में झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता संकल्प ले चुकी है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक गढ़वा का विकास नहीं बल्कि विनाश कर रहे हैं।
भाजपा जिला महामंत्री संतोष दूबे ने कहा कि झामुमो सरकार नियोजन नीति स्थानीय नीति बनाने के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है जनता के समस्या से झामुमो के लोगों को कोई मतलब नहीं है बिजली कटौती मामले में झामुमो के जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं आयुष्मान भारत योजना जिला में बंद है इससे गरीब जनता का इलाज नहीं हो रहा है। झामुमो विधायक मंत्री मौन है वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है चारों तरफ लुट मचा हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में मुख्य रूप से भाजपा नेता मुरली श्याम तिवारी बिनोद तिवारी उदय कुशवाहा संजीत तिवारी राजीव रंजन पासवान मनोज पाठक लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नशरुद्दीन अंसारी अरविंद धर दूबे नवीन जायसवाल ओमप्रकाश पासवान भाजयुमो गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी प्रिंस तिवारी शिवनारायण चंद्रा खुर्शीद आलम रामसरेश तिवारी आयुष दुबे प्रताप जायसवाल ज्ञान रंजन चौबे अभिषेक तिवारी हरेंद्र तिवारी ब्रजेश धर दुबे भीम खान बिपिन तिवारी सुजीत ठाकुर सुभाष दीक्षित कंचन पाण्डेय जुगुल दुबे विश्वनाथ राम अरविंद उपाध्याय मनौवर खान चंदन मेहता सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
176 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…