भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ़ शर्मा रंजनी ले प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामों में ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करते हुए ग्राम सभा का आयोजित कर ग्रामसभा के माध्यम से योग्य लाभूको की चयन करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों तक पहुंचाने की अनुशंसा की है।
जिला परिषद शर्मा रंजनी के अनुसंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में ग्राम सभा को बिल्कुल समाप्त कर दिया गया है । ग्राम सभा सिर्फ व सिर्फ कागज पर फर्जी तरीके से ग्राम सभा करते हुए सरकारी योजनाओं को दुरुपयोग किया जा रहा है । सरकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को हमेशा _ हमेशा के लिए वंचित रखा जा रहा है। मेरे द्वारा कई बार ग्राम सभा को लागू करते हुए योग्य व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचने का अनुशंसा किया गया है। परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा एक बार भी ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कर सूचित नहीं किया गया है। जो सीधा और सीधा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली भगत से सरकारी योजनाओं को फर्जी तरीके से गमन करने का प्रतीक है।
जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के लिए अपने अनुशंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि मुझे क्षेत्र भ्रमण के दौरान अति गरीब, असहाय, विधवा आदिम जनजाति, आदिवासी, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के योग्य व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का शिकायत प्राप्त होते रहा है। प्राप्त शिकायत के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी से वंचित सभी व्यक्तियों को सरकारी योजना मुहैया करने की अनुशंसा की गई थी । परंतु वे सभी व्यक्ति
सरकार की योजना एवं मूलभूत सुविधाओं से अभी तक वंचित रखे गए हैं । जबकि यह पंचायत पूर्व से आदर्श पंचायत के रूप में चयनित रहा है । उसके बावजूद भी वहां के व्यक्तियों को सरकारी लाभ से वंचित रखा जा रहा है। मकरी पंचायत की जनता पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक चक्कर लगाते लगाते अस्मर्थ होकर सरकारी योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं । जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अनसुनी किया जाता रहा है । मेरे द्वारा किए गए अनुशंसा के बाद भी अभी तक किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं किया गया । जिससे स्पष्ट होता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य किसान, मजदूर एवं अन्य व्यक्तियों के बदले अपने बिचौलिया के मेल में आकर फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं को कागज पर ही गमन किया जा रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सभा की तिथि निर्धारित कराते हुए ग्रामसभा के माध्यम से योग्य लाभुकों की चयन कर सरकारी योजना मुहैया कराना क्षेत्रवासियों के जनहित में आवश्यक है। उपरोक्त बिंदुओं के आलोक में जिला परिषद सदस्या शर्मा रंजनी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करते हुए योग्य व्यक्तियों को चयनित कराकर सरकारी योजना मुहैया कराने की पुनः अनुशंसा की है।
299 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…