भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर। दुर्गापूजा एवं दशहरा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर निकली गई मोटरसाइकिल से निकाली गई फ्लैग मार्च। पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं थाना प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी के अलावे कई सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल थे। फ्लैग मार्च भवनाथपुर थाना से कर्पूरी चौक, बाजार,अरसली उत्तरी, दक्षिणी, टाउनशिप, सिघीताली, मकरी,शहर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुये थाना परिसर पहुंची।
थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि पूजा में शांति और अमन को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई है और दुर्गापूजा एवं दशहरे के त्यौहार में उपद्रव मचाने बाले उपद्रवियों या किसी तरह का अमानवीय ब्यवहार करने बाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नही जायेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बाइक से पुलिस बल के जवान भ्रमण करते रहेंगे और उपद्रवियों तथा शरारती तत्वों पर अपनी कड़ी नजर बनाये रखेगें और उपद्रवियों एवं शरारती तत्वों द्वारा किसी भी तरह का उपद्रव या शरारत करने पर उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें और अपने – अपने पूजा पंडालों में हर तरह से सुरक्षा एवं शांति बनाये रखें।इस मौके पर एसआई निरंजन शर्मा, नारायण प्रसाद सहित पुलिस जवान शामिल थे।
86 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…