भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी की रिपोर्ट
भवनाथपुर। ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश कि एक बैठक वरुण विहारी यादव के आवास पर शुक्रवार को की गई। बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी समाज के सम्मेलन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सितंबर माह में ओबीसी का भवनाथपुर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है।ओबीसी समाज को संपूर्ण रूप से हक अधिकार एवं आरक्षण के सवाल पर रथ रवाना कर पूरे विधानसभा में भ्रमणकर अपने ओबीसी भाइयों और बहनों को पूरी तरह से राजनीतिक शैक्षणिक एवं सभी प्रकार के अधिकार के लिए गोल बंद की जाएगी। भवनाथपुर विधानसभा के पिछड़ा समाज का शोषण एवं हनन किया गया है।वर्तमान विधायक हों या पूर्व के विधायक के द्वारा लगातार पिछड़ा समाज को अपने हक अधिकार से वंचित रखने का इन लोगों के द्वारा हमेशा से षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसका मुंहतोड़ जवाब इस बार के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा समाज के लोगों के द्वारा दिया जाएगा और समय आने पर ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के द्वारा ओबीसी प्रत्याशी भवनाथपुर विधानसभा में उतरने पर भी विचार किया जा रहा है। ताकि ऐसे लुटेरे और सामंती ताकतों को परास्त किया जा सके।बैठक में वरुण विहारी यादव, राम प्रताप यादव, कपिल देव राउत, धर्मजीत यादव, शंकर प्रिय चन्द्रवंशी, उल्फत अंसारी, अजमुद्दीन अंसारी,कमरुद्दीन अंसारी, अशोक मेहता, ब्रजेश मेहता,राजेंद्र यादव, सुनील यादव, सुशील यादव,मनोज ठाकुर, संजय यादव, गुड्डू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
78 total views, 1 views today
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…