गढ़वा से नवनीत कुमार उर्फ पप्पू की रिपोर्ट
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित झारखण्ड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को जमशेदपुर बनाम चाईबासा जिला की टीम के बीच खेला गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय परियोजना 10+2 उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित उक्त मैच में जमशेदपुर की टीम ने चाइबासा की टीम को 2-1 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। रोमांचक मुकाबले के बीच मध्यांतर के पूर्व के एक-एक गोल की बराबरी पर रही। मध्यांतर के बाद के खेल में लगभग आखरी समय के पांच मिनट पूर्व जमशेदपुर के नौ नंबर के खिलाड़ी ने सेंटर लाईन के करीब से सिधे गोल दाग कर अपनी टीम को 2-1 जीत दिलाई। मैच में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार जमशेदपुर के खिलाड़ी रंजीत मरांडी को ट्रॉफी व 1000 रूपए नगद राशि मुख्य अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर के पूर्व तक दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रही। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में बड़गड़ बीडीओ विपिन कुमार भारती, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य जय प्रकाश मिंज, सिप्रियन केरकेट्टा, शिक्षा विभाग के ओम प्रकाश, भंडरिया टीम के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बावन सिंह, सुशिल सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थें। इसके पूर्व खेल की शुरुआत मुख्य अथिति द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। वहीं मध्यांतर के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर खिलाड़ियों व आगत अथितियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल असोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही सरूअत हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन समूह के संदीप गुप्ता, रविरंजन तिर्की, सूपिन केरकेट्टा, अजय मिंज, जितेन्द्र चंद्रवंशी, शबनम मिंज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्रोपदी मिंज सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे ब्रह्मदेव सिंह, मुखिया जंगलपति लकड़ा, दिनेश लकड़ा, देवानंद कुमार, अर्जुन मिंज, अमानत अंसारी, नेपाल प्रसाद आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
289 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…