चिनियां से संवादाता अनूप कुमार।
दिनांक 28/09/2023 दिन गुरुवार को प्रखंड चिनियां के चिरका आईटीआई के मैदान में अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास परिषद जिला इकाई गढ़वा के तत्वधान में आदिम जनजातियों की स्थिति परिस्थिति सांस्कृतिक सामाजिक एवं मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सभा का आयोजन किया गया। सभा का अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नन्हेशर कोरवा ने कहा कि हम सभी आदिम जनजातियों को अपने पहचान के धरोहर में चलने की जरूरत है। हम लोगों को अपनी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।अगर हम लोगों को अपनी भाषा का ज्ञान नहीं रहेगा तो सरकार नहीं मानेगी की हम आदिम जनजाति के लोग हैं। इसलिए हम लोगों को अपनी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। साथ में उन्होंने यह अभी कहा कि आदिम जनजातियों की प्रतिष्ठा दिन पर दिन गिरती जा रही है हम लोग के बेटी बहू की सरेआम हत्या कर दी जा रही है और हम लोग अपनी आवाज को न्यायालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह सबसे बड़ी कमी है इसलिए हम लोगों को एकजुट होना होगा संगठन मजबूत करनी होगी। शिक्षा के बारे में भी उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य को एक अच्छी सद्भावना में लाने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हम लोग को अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है। हमारे बच्चों को शिक्षा का ज्ञान रहेगा तो ही आने वाली पीढ़ी को सुधार पाएंगे और कानून को जान पाएंगे। कानून का ज्ञान रहेगा तो ही हम लोग सरकार से अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ पाएंगे। संगठन को चलाने के लिए प्रखंड स्तरीय कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष विचार प्रहिया, उपाध्यक्ष शिवपूजन कोरवा, सचिव वीरेंद्र कोरवा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कोरवा। एवं पांच पुरुष और 6 महिला को सदस्य बनाया गया। सभा में जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र कोरवा, मनोनीत सचिव चंद्रिका कोरवा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र परहिया एवं सैकड़ो की जनसंख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
174 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…