कहा माता पिता को बुजुर्ग होने पर वृद्धा आश्रम ना भेजें, सिविल सर्जन
गढ़वा जिला सदर अस्पताल परिषद स्थित यक्ष्मा केन्द्र सभागार में विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश सिंह नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल कौशल सहगल चिकित्सा पदाधिकारी एनसीडी सेल डॉ प्रशांत प्रमोद जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेवियर एक्का जिला कुष्ठ परामर्श डॉक्टर भारत भूषण साइकोलॉजिस्ट एनसीपी कुमार संजीव शरण सोशल वर्कर एनसीपी विनय कुमार शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट अभिषेक कुमार सिंह काउंसलर एनसीडी राजकुमार वर्मा डीपीसी यूनिसेफ शुभम कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल करना हमारी परंपरा और संस्कृति है। लगातार बुजुर्गों को उनके बच्चे ढलते उम्र के बाद अनदेखा कर देते हैं। यह उचित नहीं है क्योंकि हर किसी को एक दिन उसे कड़ी से गुजरा है यदि आप अपने माता-पिता के वृद्धि होने पर उनका सेवा संस्कार सम्मान करते हैं । तभी आपके आने वाला पीढ़ी भी आपका सेवा संस्कार और सम्मान करेगा लोग वृद्धि होने पर माता-पिता को वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं । यह कटाई समाज हित के लिए अच्छी बात नहीं है। क्योंकि एक सजग व्यक्ति को वृद्धि होने पर ही अपने बच्चों की जरूरत होती है । तो वही नोडल पदाधिकारी कौशल सहगल ने कहा कि लगातार हमें यह देखने और सुनने को मिलता है। की वृद्धि होने पर लोग अपने ही माता-पिता से दूर व्यवहार करने लगते हैं । साथ ही जो स्त्री अपने माता-पिता को अच्छे संस्कार के साथ सेवा करती है। वही स्त्री अपने ससुराल जाने के बाद ससुर एवं सास के साथ दुर्व्यवहार करने लगती है। स्वास्थ्य विभाग लगातार सप्ताह में दो दिन कैंप लगाकर भी वृद्ध जनों का आई जांच एवं शरीर से जुड़े हड्डी में दर्द के लिए जांच भी कर उन्हें दवा देकर उचित इलाज करता है। साथी यह अपील है कि लोग जगे और जागरूक हो की वृद्धि होने पर अपने माता-पिता की सेवा करना ना भूले। कार्यक्रम के दौरान परवेज कुमार फहीम खान एएनएम संध्या दुबे संगीता कुल्लू नेहा नीतू आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…