Read Time:1 Minute, 23 Second
पूर्व में दुर्गा पूजा कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का हुआ गठन आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पिछले कुछ दिन पहले दुर्गा पूजा केतार बाजार कमेटी का गठन हुआ था जिसको लेकर के शुरू से ही कमेटी में आपसी तालमेल नहीं हो पा रहा था जिसके कारण बीच में मारपीट भी हुआ जिसको लेकर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने केतार मुखिया प्रमोद कुमार को पूजा कमेटी के अध्यक्ष , गौतम पाल को सचिव गोलू कमलापुरी को उपसचिव ओंकार कमलापुरी कोषाध्यक्ष, वही संरक्षक योगेंद्र प्रसाद रामश्रय कमलापुरी माना जायसवाल बिंदु राम को बनाया गया। जिसमें सदस्य कुमार सूर्य शिवम कमलापुरी प्रिंस कुमार रोहित पटेल भारत प्रसाद दिलीप कुमार गुप्ता ओम कमलापुरी मधुसूदन कमलापुरी धीरू कमलापुरी राहुल कमलापुरी सहित अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया।