आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका (गढ़वा): पूरे देश में चल रहे ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों जिनमें भंडरिया , रंका , चिनिया , मझिआव , डंडा , डंडई ,बढगढ़ , मेराल , सहित पुरे जिले के सभी 189 पंचायतों सहित प्रखंडों के उच्च विद्यालय , महाविद्यालय ,कस्तुरबा गांधी स्कूल और हाई स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तहत लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ( LGSS ) के निर्देशन में बाल विवाह निषेध हेतु विशेष अभियान के साथ बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम , रैली , शपथ , वाद विवाद , प्रतियोगिता , रंगोली , तथा बाल विवाह निषेध पर जागरुकता स्लोगन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों छात्र छात्राएं, महिला समूह, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायती राज के सदस्य तथा ग्रामीणों ने भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा की लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के द्वारा बाल विवाह निषेध के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है । और मैं इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं । ऐसे जागरुकता अभियान निरंतर चलाते रहना चाहिए यही समय की मांग है ।
लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के गढ़वा जिले के परियोजना समन्वयक श्री गणेश कुमार ने बताया कि आज का यह अभियान पूरे देश के लगभग 300 जिले तथा गढ़वा जिले सभी ग्राम पंचायतों में बाल विवाह से मुक्ति हेतु किया जा रहा है, इन्होंने यह भी बताया की आज 23% बाल विवाह पूरे भारत मे होता है जिसमे गढ़वा जिला में अधिकांश बाल विवाह होते है , इसे रोकने के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से एक्सेस टु जस्टिस परियोजना चलाई जा रही है जिसके तहत लोगो को बाल विवाह निषेध पर जागरूक करने का काम संस्था के द्वारा की जा रही है।आज गढ़वा जिले के 189 पंचायत के 825 गांव बाल विवाह के खिलाफ सपथ, रैली, मानव शृंखला एवम जागरूकता सवांद कार्यक्रम किया गया है। साथ ही साथ आज शाम को कैंडल मार्च और एक दिया सभी लोग बाल विवाह से आजादी के नाम जलाने का कर्यक्रम रखा गया है।
171 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…