गढ़वा शहर के चिनिय रोड स्थित होटल रॉयल पद्मावती के सभागार में गुरुवार को गढ़वा जिला क्रिकेट संघ एवं गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में राज महेश्वरम ने कहा कि गढ़वा के लोग उनके दिलों में बसते है। गढ़वा को लोग बहुत अच्छे। लोगों के द्वारा उन्हें जो यहां सम्मान और प्यार मिला है उसे वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि जितना समय मिला उसमें खेल के क्षेत्र में हो या सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया सभी के सहयोग से बहुत सारा आयोजन सफल भी रहा जो गढ़वा में पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो दोबारा वह खेल के क्षेत्र में गढ़वा को नंबर वन लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसमें सभी को एक दिन इससे गुजरना पड़ता है। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक में कहा की अनुमंडल पदाधिकारी सह क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज महेश्वरम सर के निर्देशन में यहाँ विभिन्न खेल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया वह हमेशा खेल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते थे। जब भी किसी भी प्रकार की समस्या होती तुरंत उसके समाधान के लिए हुए निकल पड़ते थे उनका मार्गदर्शन हम सभी को हमेशा मिलता रहेगा। ऐसा उम्मीद करते हैं कि पुनः गढ़वा में उच्च पदाधिकारी बनकर वापस लौटेंगे। ओलंपिक संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने कहा कि एसडीओ सर का खेल के क्षेत्र में सराहनीय योगदान रहा है। वे खेल के क्षेत्र में जिले को नंबर एक बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। स्थानंतरण एक सरकारी प्रक्रिया है। वह हम सबों के दिलों में बसे हुए। उनका कार्य हमेशा याद रहेगा।पुनः हम लोग उम्मीद करते हैं कि उच्च पदाधिकारी बनकर में गढ़वा को अपना समय देंगे।क्रिकेट संघ सचिन राघवेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि एसडीओ सर अधिकारी के साथ-साथ सुलझे हुए इंसान है। संघ के अध्यक्ष के नाते वे हमेशा सहयोग करते रहे है खेल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते है उनका स्थानांतरण एक प्रक्रिया है हम सबों के बीच पुनः आएंगे ऐसा उम्मीद करता हूं।गढवा से उनका लगाव लगा रहेगा क्योंकि वह क्रिकेट संघ के स्थाई अध्यक्ष भी है।उनका यहाँ आना जाना लगा रहेगा। एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सुशील तिवारी ने कहा कि एसडीओ सर का खेल के क्षेत्र में बहुत योगदान रहा है ।उनके मार्गदर्शन में जिला में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता ,क्रिकेट संघ का एजीएम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।वे हमेशा खेल को बढ़ाने के लिए तत्पर रहते थे ।फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष जगन्नाथ राम ने कहा कि जिले के जो भी आयोजन हुआ उसमें एसडीओ सर का अहम योगदान रहा। वह हमेशा एक अभिभावक के तौर पर हम सबों के बीच खड़े रहते थे उनका स्थानांतरण से हम लोगों को एक कमी होगी लेकिन वह क्रिकेट संघ के स्थाई अध्यक्ष है इसलिए उनका गढ़वा से नाता हमेशा के लिए जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन फुटबॉल संघ के सह सचिव अरविंद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार विनय पांडेय ने किया। इस मौके पर प्रमोद तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी राजेश पांडेय ,विकास पांडेय,उपेंद्र राम, चंद्र बहादुर सिंह, किशोर कुणाल, विवेक सिन्हा, अभय कांत, सिकन्दर प्रजापति,प्रियंका कुमारी सहित कई लोग उपस्थित है।
246 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…