केतार प्रखंड क्षेत्र के सिसरी केतार मोड़ के पास सामाजिक संगठन जागृति युवा सेना परिषद के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार गुप्ता एवं संचालन श्याम बिहारी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में केतार प्रखंड के पचाडुमर परती बइगइ बक्सीपुर दासीपुर नावाडीह मुकुंदपुर चंदवापर केतार पालनगर के क्रिकेट क्लबों के बीच बैट बॉल का वितरण सामाजिक संगठन के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने अविनाश गोल्डी के द्वारा किया गया इस बीच युवाओं को संबोधित करते हुए अविनाश गोल्डी ने कहा कि हमें इस क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़नी है इसमें आप सभी युवा हमें साथ दें हम आप सभी को कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा तैयार हैं और युवाओं को क्रिकेट में अधिक से अधिक भागीदारी लाने की बात कही और वही सामाजिक संगठन के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने अविनाश गोल्डी को अपने सामाजिक संगठन की सदस्य दिलाई और उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया वही संगठन के संस्थापक मनीष गुप्ता ने बताया कि अविनाश गोल्डी को संगठन में आने से संगठन की बड़ी मजबूती मिली है संगठन आगे की ओर तेजी से बढ़ने का काम कर रहा है और अब अविनाश गोल्डी जी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के बाद और तेजी से अधिक कार्य किया जाएगा
इस बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सामाजिक संगठन के नए कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश कुमार गोल्डी मनोरंजन प्रसाद गुप्ता संजय बैठा पंकज कुमार यादव मनीष कुमार गुप्ता चंदन पासवान अमरेश रजनीश कुमार मनिकांत राम सहित केतार प्रखंड के विभिन्न गांव से आए क्रिकेट टूर्नामेंट के युवा साथी उपस्थित थे
523 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…