अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मंगलवार को रमना के बजार स्थित माँ अष्टभूजी दुर्गा मंदिर की प्रतिमा को भक्तों ने कंधा पर उठाकर तीन किलोमिटर दूर सुखड़ा नद में विसर्जित किया ।यहां यह परपंरा 1950 से चली आ रही ।इस दौरान हजारों भक्त,श्रद्धालु माँ का दर्शन और विदाई के विसर्जन जूलुस में शामिल रहते है।वही मेन रोड़ स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर में स्थापित राम दरबाक की प्रतिमा का विसर्जन भी सुखड़ा नदी में वैदिक विधि विधान गाजे -बाजे के साथ से किया गया।जबकि रमना के नव युवक संघ,भगत सिंह चौक स्थित सूर्या क्लब,सिलीदाग के जय भवानी संघ सहीत बहीयार कला,बहीयार खूर्द,टंडवा,कर्णपुरा,मड़वनिया,सिलीदाग,गम्हरिया,बुलका,
भागोडीह और हरादाग कला में बुधवार को क्रमश सुखड़ा,बाकी नदी,जिरुआ,चनाकला और बरहीया के डैम में साथ विभन्न नदी और जलाश्यों में विसर्जन किया गया। इस दौरान मुख्यालय सहीत आसपास के पुजा पंडालों,विसर्जन जुलूस और नदी व जलाश्यों के अलावा संवेदनशिल स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे।
सीओ ने कहा, सबका मिला भरपूर सहयोग
सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय ने इस मौके पर कहा कि विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक कर स्थानीय प्रशासन के द्वारा ससमय प्रतिमा विसर्जन करने की भावनाओं से अवगत कराया गया था, जिसको लेकर प्रशासन को परस्पर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से टीम वर्क था, जिसमें सभी ने टीम भावना एवं आपसी सामंजस्य से शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी के सामूहिक सहयोग व प्रयास से यह संभव हो पाया, जिसके लिए विशेष रूप से प्रखंड वासियों,सभी पूजा कमिटि का आभार।प्रखंड में नवरात्रि और दशहरा जुलूसों को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक और धैर्यपूर्वक आयोजित करने के अथक प्रयासों के लिए अधिकारी और कर्मचारी, मीडिया,सभी शांति समितियां, केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य, स्वयंसेवक और धार्मिक प्रमुख का भी आभार है।
थाना प्रभारी ने कहा, सभी को बधाई
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न हुआ। विधि व्यवस्था के संधारण से संबंधित किसी भी तरह की विपरीत घटना नहीं हुई, सभी के सामूहिक मेहनत का प्रतिफल है कि रमना थाना क्षेत्र में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया गया। उन्होंने समस्त प्रखंड वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का परस्पर सहयोग प्रशासन को प्राप्त हुआ, जिसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद व बधाई। मुख्याल व ग्रामीण क्षेत्र के सभी जगहों पर प्रतिमा विसर्जन किया गया।
257 total views, 1 views today
विशुनपुरा /प्रतिनिधिनवयुवक संघ के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल…
श्री बंशीधर (गढ़वा):श्री बंशीधर नगर निवासी जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की…
विकास कुमार मेराल : मैट्रिक की परीक्षा के लिए हासनदाग पंचायत के मुखिया फूलमंती देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…