पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा।
झारखण्ड पलामू जिले के पाण्डु प्रखंड अंतर्गत मुसिखाप यज्ञशाला मैदान में आज दिनांक 01मार्च2022 से प्रारंभ हुआ। विराट संत महासम्मलेन एंव श्रीराम कथा। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 01मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 07 मार्च 2022 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कई विद्वानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में श्री श्री 1008 श्री धर्म ध्वजाचार्य जी महराज ने उपस्थित होकर लोगों को धर्म से जुड़ी अनेकों बातें कही। उन्हों ने कहा सत्संग से जीवन का उधार होता है. सत्संग सुनने से जीवन धन्य हो जाता है मौके पर पंडित इंद्रेश शास्त्री जी महाराज, सुश्री प्रज्ञा भारती जी कमलेश सिंह, संदीप सिंह, प्रवेश साव, सुरेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, डोमन ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। और अस्था भजन प्रवचन से लाभान्वित हुए।
253 total views, 1 views today