विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पातागड़ा(नहरी टोला) के प्रधानध्यापक शेख अनवर हुसैन द्वारा विद्यालय परिसर में की जा रही मनमानी।
विदित हो की 04 नवंबर 2023 दिन शनिवार को विद्यालय परिसर में एक छात्र गिरकर घायल हो गया था। लेकिन प्रधानध्यापक द्वारा न उसे विद्यालय के स्वस्थ्य कीट द्वारा प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और न हीं उसके परिवार वालों को सूचना दि गई।
वहीं जब छुट्टी के बाद बच्चा घर गया तो घर के सदस्य द्वारा इलाज हेतु नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ बच्चे का सर कटने के चलते दो टांका लगाया गया था।
जिसकी शिकायत लेकर बच्चा के पिता उल्फत अंसारी द्वारा एक लिखित आवेदन देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया गया था।
जहाँ आज दिन मंगलवार को शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता को विद्यालय जाँच करने हेतु भेजा गया। जहाँ परिजन द्वारा लगाया गया आरोप सही साबित हुआ।
वहीं पहुंचे सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि परिजन द्वारा लगाए गए आरोप सही है हम जाँच के लिए यहाँ आए तो मध्यान भोजन में गड़बड़ी पाया गया एवं बच्चों की उपस्थित में भी कमी पाया गया।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शेख अनवर हुसैन ने बताया कि विद्यालय स्वास्थ्य कीट एक्सपायर हो गया था इसलिए हम दवा नहीं किये, वहीं मध्यान भोजन में अंडा महंगा होने के कारण वितरण नहीं हो रहा है जिसके बदले यहां केला का वितरण करते हैं और अध्यक्ष एवं संयोजिका द्वारा मध्यान भोजन में ज्यादा पैसे मांगे जाते थे इसलिए हमने खुद से हस्ताक्षर कर यह किया है।
वहीं उपस्थित अध्यक्ष एवं संयोजिका ने बताया की प्रधानध्यापक द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है यह अपनी कमी को छुपाने के लिए हम लोग पर आरोप लगा रहे हैं।
वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की यहां स्कूल में अपने ही गांव के लोकल शिक्षक होने के कारण कई गलतियां देखी जाती है। जहां ग्रामीणों ने कहा कि इस शिक्षक को तत्काल यहां से हटाकर दुसरे शिक्षक की व्यवस्था की जाए तथा एक शिक्षक होने के कारण बच्चों के पढाई लिखाई में जो कमी आती है इसलिए यहां दो शिक्षकों की व्यवस्था की जाए।
जहां मौके पर सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
199 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…