रमना सोशल स्क्वाड के लोगों के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त दिया जा रहा है। वही एक सदस्य नयन चंद्र ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। नयन ने एक गर्भवती महिला के लिए रक्तदान कर जच्चा और बच्चा दोनो को बचा लिया।संस्था के सदस्य राहुल ने बताया की गढ़वा के तिलदाग निवासी ओम प्रकाश चौहान की पत्नी रूपा देवी गर्भवती थी तथा डॉक्टर ने बताया की इनके शरीर में मात्र 6 यूनिट खून है अगर तत्काल तीन यूनिट और रक्त का प्रबंध नही किया गया तो प्रसव के दौरान भरी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।ओम प्रकाश के परिजनों ने रमना के इस सोशल स्क्वाड संस्था से संपर्क साधा और अपनी समस्या बताई जिसको सुनने के बाद संस्था के सदस्य नयन चंद्र रक्तदान करने को राजी हो गए।सदस्य नयन ने एक यूनिट खून दान किया साथ ही प्रोत्साहित कर उनके पति एवं उनके भाई से भी एक एक यूनिट रक्त दान कराया।परिजनों ने सोशल स्क्वाड के सदस्यो को धन्यवाद दिया।उक्त मौके पर नयन चंद्रा,निशिथ राहुल,रोहित गुप्ता,अभिषेक,रानू,विकी,गुप्ता,प्रियांशु ठाकुर,कमलेश,रजक गुलशन कुमार ,हिमांशु ठाकुर,अभिषेक सोनी, अमित प्रकाश,इत्यादि मौजूद थे।
807 total views, 1 views today
श्री बंशीधर (गढ़वा):श्री बंशीधर नगर निवासी जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की…
विकास कुमार मेराल : मैट्रिक की परीक्षा के लिए हासनदाग पंचायत के मुखिया फूलमंती देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख करुणा…