आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रमना प्रखंड के बहीयार कला पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों और योजनाओं का स्टाल लगाया गया।जिसमें सर्वाधिक भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टाल पर रही।इसके पहले अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह,सीओं बासुदेव राय,उप प्रमुख खजीदा बीबी ,बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,और मुखिया सावित्री देवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इसके बाद पंकज कुमार सिंह ने बारी बारी से सभी स्टालों का निरिक्षण किया।इस दौरान जेएसएसपीएस के द्वारा पांच समूहों को पंकज कुमार सिंह के द्वारा चार लाख अस्सी हजार रुपए का चेक प्रदान किया। मौके पर पंकज कुमार सिंह ने कहा संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभुको और जरुरतमंदो के घर तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है।सुखद बात है कि पिछले बार सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर पेंशन के लाभूको का चयन किया गया था।जिन्हें आज संम्मान के रुप में पेंशन मिल रहा है।इसके अलावे आजिविका की कई योजनाओं का लाभ महिला लाभुकों और समूह को दिया गया है।कार्यक्रम में कुल 1029 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें भूमि सुधार के कुल 35 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें आंन स्पाट 10 आवेदन का निस्पादन किया गया।अबुआ आवास के सर्वाधिक 565 आवेदन दिया गया।मनरेगा 148 ,जबकि 122 लोगों का स्वास्थय जांच करते हुए दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम को बासुदेव राय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,खजीदा बीबी, मुखिया सावित्री देवी,झामुमों के नागेद्र कुमार सिंह,मुखिया संघ के अजीत कुमार पांडेय व दुलारी देवी ने संबोधित किया।इस अवसर पर प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,बीपीओ राजदीप कुमार,सहायक अभियंता कुश केशरी,पंचायत सेवक मंगल यादव,अमरेश उरांव,सुभान अंसारी सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे।
215 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…