अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना मंडल भाजपा के द्वारा प्रखंड के सुखड़ा नदी के तट पर शनिवार को वनभोज का कार्यक्रम बलजीत कुमार सोनी के अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा कि रमना के कार्यकर्ताओ का कोई जोड़ नही है।कार्यकर्ताओं के दम पर ही भवनाथपुर में कमल का फुल खिला है।उन्होंने कहा कि आज देश का मान-संम्मान बढ़ा है।आर्थिक और सामरिक रुप से ताकतवर देश भी भारत का गुणगान कर रहा है।भाजपा ही एक पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को संम्मान देती है।2024 में दो-दो चुनाव की तैयारी अभी से शुरु होना चाहिए।भानुप्रताप आपके साथ हमेशा रहा है और रहेगा।लोकसभा के साथ साथ विधान सभा भी जितना है।सिर्फ भवनाथपुर ही नही खोया हुआ गढ़वा का सीट भी जितना है।सरकार हमारी नही है जिसके कारण हम कार्यकर्ताओं के कुछ सपनों को पुरा नही कर सकें है।लेकिन विश्वास दिलाता हू कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हर एक कार्यकर्ताओं के सपनों को पुरा करूंगा।कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,अजय कुमार सिंह,लक्ष्मण राम,भगद दयानंद यादव,मनोज पहाडीया,मृतुंजय तिवारी,कृपाल सिंह,महमुद,पंकज कुमार सिंह सहीत कई लोगों ने संबोंधित किया।इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह,चुन्नु सिंह,रंजीत कुमार सोनी,शंकर चंद्रवंशी,रामकेवल पासवान,पारस पांडेय,मुख्तार अंसारी,जोखू सिंह,त्रिपुरारी सोनी,निवास कुमार सिंह,आलोक सिंह,अखिलेश्वर पांडेय,नीरज सिंह उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…