संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी:भ्रष्टाचार और अफसरशाही की बीच झारखंड सरकार के प्रचार में फंसी अबुआ आवास लगातार तीन महीने से झारखंड सरकार द्वारा आबुआ आवास का जनता दरबार फिर ग्राम सभा फिर स्थल सर्वे फिर सूची सर्वे फिर प्रखंड लेबल सर्वे फिर जिला सर्वे करके झरखड़ सरकार आबूआ आवास लाभुको को नही दे पाई आवास इस सर्वे से जनता भी समझ रही है की आवास के नाम पर सरकार अपना पार्टी का प्रचार पाधिकारी और जनप्रतिनिधि से करा रही है लगातार आश्चर्य की बात है की छः बार सर्वे के बाद भी सरकार या सरकार के पदधिकारी
घर बिहीन लाभुक तक नहीं पहुंच पा रहे है ऊपर से इस बबुआ आवास के चक्कर भोली भाली जनता से पैसे की उगाही कराया जा रहा है जबकि इस आवास के नाम पे सरकार जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा सरकार द्वारा पानी की तरह अपने प्रचार में बहाया गया और जो सूची जारी किया गया ढांक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई पंचायत की आवास की सूची देखकर लाभुक सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि हधप्रस्त है आवास बिहिन लाभुक का जो स्थल पर पहुंचकर चयन किया गया आवास इस सूची से गायब है ऐसे में योग्य लाभुक का आवास बनना असंभव है उपयुक्त महोदय से आग्रह है की आवास विहीन लाभुको पर दया करते हुए पंचायत के पंचायत सेवक ,पंचायत के जनप्रतिनिधि ,स्वयंसेवक आदि से घर विहीन लाभुको का चयन कराकर आवास दिलाने का पुनित कार्य करने को गुहार लगाया।
150 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…