क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलार को खरौंधी रोड मुख्य पथ से बलीगढ बस्ती होते हुए नाहर डैम तक 2.17 करोड़ की लागत से झमाझम बारिश में उपस्थित वृद्ध ग्रामीणों के द्वारा शिलान्यास करवाया। बलीगढ़ पंचायत भवन सभागार में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की आज मै बोलने की स्थिति में नहीं हू क्योंकि हमारे इस पंचायत के साथी की आकस्मिक मृत्यु हो गई है परंतु मैं इतना अवश्य कहूंगा की हमारा लगतार प्रयास रहता है की अपने क्षेत्र में एक एक करके सभी जन उपयोगी योजनाओं को विधानसभा से लड़ाई लड़कर धरातल पर उतारू। हमारा संकल्प है की बलीगढ़ पंचायत के सभी गांव और टोले तक पक्की सड़क सहित अन्य सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचे जिससे हमारे पंचायत वाशियो को कोई परेशानी न हो। आने वाले दिनों में बहुत जल्द ढढरा नदी पर पुल बना कर बृजनाथ सिंह इंटर कॉलेज तक आवागमन बहाल करवाया जाएगा ताकि पढ़ने वाले लड़के लड़कियों को कोई परेशानी न हो।वही कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, वरिष्ठ नेता भगत दयानंद यादव,भाजयुमो अध्यक्ष रविन्द्र सोनी, उमेश सिंह ने लोगो को संबोधित किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद व कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सतेंद्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में मृतक बसंत जायसवाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। वही इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद शुक्ला,मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद,विकर्मा सिंह,धीरज कमलापुरी, बीरबल मेहता, नागेन्द्र प्रजापति,राम प्रवेश ठाकुर,मनोज फौजी,गौरव सिंह,सोनू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।।ट
164 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…