श्री अवधूत भगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम पड़ाव वारणशी के निर्देश पर रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा केतार के तत्वधान में 299 रोगियों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण सह दवा वितरण किया गया। सर्वप्रथम डेंटल कॉलेज के निदेशक दिनेश सिंह ने अवधुत भगवान राम के प्रत्तिमा पर पूजा अर्चना के पश्चात पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस नेत्र शिविर के मौके पर श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने आज आशीर्वचन देते हुए कहा कि जिस सुख-शांति को हम मृग-मरीचिका की भांति ढूढ़ रहे हैं। जो आज के परिवेश के लिए हानिकारक है।इस नेत्र शिविर में डॉक्टर बीएन राय ने नेत्र रोगियों को जांच कर दवा दिया। टाइटन गढ़वा के प्रोपराइटर नितेश केशरी ने नेत्र रोगियों को आँख जांच कर उन्हें चश्मे लगाने की सलाह दी। डेंटल कॉलेज के द्वारा दंत चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उन्हें अपने दांत के प्रति लापरवाही नही बरतने की सलाह दी गई। श्री सर्वेशरी समूह के द्वारा इस चिकित्सा शिविर को आम ग्रामीणों ने काफी सराहना की। इस मौके पर शाखा मंत्री रामाधार प्रसाद यादव, विनोद प्रसाद, बीएन पाण्डेय, गोखुल कुमार, रामावतार राम,प्रेम कुमार गुप्ता, प्रभु जयसवाल सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
356 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…