भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
उपायुक्त गढ़वा के रमेश घोपल से औपचारिक भेंट गुलदासता ,फुल देकर समाज कल्याण सेवा संस्थान गढ़वा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला के भवनाथपुर क्षेत्र के ग्राम रोहिनियां निवासी महिला समाजसेविका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने उपायुक्त महोदय गढ़वा को आवेदन पत्र देकर तत्कालीन उपायुक्त महोदय गढ़वा क्षेत्र की जनहित मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराई थी। महिला समाजसेवीका के मांग पर के आलोक में तत्कालीन उपायुक्त महोदय द्वारा सम्बंधित विभाग को भेजते हुए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया था। परन्तु प्रखंड एवं अंचल स्तर पर अभी तक लंबीत है। जिसका होना जनहित में अति आवश्यक है। महिला समाजसेवीका की पूर्व की लंबित मांगों में से समाज कल्याण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपायुक्त महोदय से औपचारिक मुलाकात कर निम्नांकित मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। जो निम्नलिखित हैं :-
(1)जिला के विभिन्न अंचलों को सभी राजस्व ग्रामो में ग्रामसभा तिथि निर्धारित कर वनाधिकार अधिनियम अन्तर्गत समिति का पुनर्गठन एवं योग्य लाभुकों को वन पटटा उपलब्ध कराया जाय।
(2) जिला के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम स्तर ग्रामसभा का आयोजन कर मनरेगा मेठ का चयन किया जाय।
(3) जिला के सभी राजस्व ग्रामों महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानी के यादगार एवं सम्मान में नामकरण करते हुए खेल मैदान उपलब्ध कराया जाय।
(4) अंचल भवनाथपुर केतार में अनुभवी राजस्व उप निरीक्षक को पदस्थापन किया जाय।
(5) भवनाथपुर प्रखंड में चल रहे कौशल विकास केन्द्र के परशीक्षण में शामिल छात्राओं को सुरक्षित छात्रावास c.c.t.v. कैमरा सहित उपलब्ध कराया जाय।
(6) भवनाथपुर के झगड़ाखाड एवं भंडरिया के नवका में I.T.I. कालेज में पढ़ाई ट्रेनिग शुरू करवाई जाए।
(7) भवनाथपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र रोहिनिया में चिकित्सक लौब तिकनिशियन एवं पूर्व की तरह दो नर्स को प्रतिनियुक्ति किया जाये
(8)केतार प्रखंड के मां चतुर्भुजी मंदिर एवं भवनाथपुर पुरवार में गर्मकुंड स्थल ग्राम सरैया में शिव पहाड़ी गुफा को प्रस्ताव तैयार करा कर पर्यटक स्थल बनाया जाए
(9) जिला के सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर इश्रम कार्ड बनवाया जाए एवं योग्य लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराया जाए
(10) भवनाथपुर सरैया, घाघर इत्यादि ग्रामों में सेल अधिग्रहित भूमि जनहित में उपयोगी योजना को क्रियान्वित कराने हेतु अनुमति दिया जाए
(11) जिला के सभी रैयतों को भूमि का लगान रसीद ऑफलाइन के समय देय राशि को कम करते हुए शेष बकाया राशि ऑनलाइन लगान वसूली में लागू कराया जाए
उपायुक्त महोदय से औपचारिक मुलाकात कर क्षेत्र की जन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते समाज कल्याण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल में शामिल संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ठाकुर महासचिव डॉक्टर अमानूदीन अंसारी उपाध्यक्ष मुजाहिद दिलकश प्रतिनिधि रकीब अंसारी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
781 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…