आज आरके पब्लिक स्कूल हूर गढ़वा में कक्षा एलकेजी से कक्षा 5 वीं तक के वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया।
साथ ही आज 19 मार्च 2024 को नियुक्त हुई आरके पब्लिक स्कूल हूर गढ़वा की प्राचार्य के रूप में श्रीमती नसरीन हक मैथ में एमएससी और बीएड की हैं। जिनके पास पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के स्कूलों में प्राचार्य का अनुभव प्राप्त है।
आज इस अवसर पर आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय श्रीमती नसरीन हक, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा के प्रशासक प्रमोद कुमार झा उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी अलखनाथ पांडेय ने विद्यालय की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पांच एकड़ में फैले कैंपस में सीबीएसई से आधारित आरके पब्लिक स्कूल हूर गढ़वा इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन 1 साल हो गया है। यह गढ़वा के गोवावल सहित अगल-बगल के गांव के लोगों के लिए एवं उनके बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका है।
विद्यालय में सभी तरह के आवश्यक सुविधा से सुसज्जित आरके पब्लिक स्कूल हूर गढ़वा जहां का शुद्ध वातावरण शहर के पॉल्यूशन से दूर पर्यावरण अनुकूल क्षेत्र में अनुभवी एवं योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं से कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए उचित शिक्षा की व्यवस्था इस स्कूल में है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बहुत जल्द विद्यालय में हॉर्स राइडिंग बच्चों के लिए स्विमिंग पूल की व्यवस्था की जाएगी।
उपस्थित सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय की प्राचार्य के द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय, विद्यालय के प्रशासक प्रमोद कुमार झा, विद्यालय की प्राचार्य नसरीन हक, डीके झा, राकेश तिवारी, अभिषेक पांडेय, रोशन धर दुबे, रिया कुमारी, छाया कुमारी सहित अभिभावाक गण उपस्थित थे।
90 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…