अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को थाना परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि होली के साथ-साथ रमजान का पाक महीना भी चल रहा है। ऐसे में हम एक-दूसरे के भावनाओ का समान करते हुए होली का त्योहार मनाये। सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय ने कहा कि होली का त्योहार शांति और आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। साथ ही त्योहार गीले-शिकवे भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। थाना प्रभारी असफाक आलम ने कहा कि देश मे लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है,ऐसे में कोई भी आयोजन से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध करवाई लगतार जारी है। थानेदार ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रयोग करते हुए धूम-धाम से होली मनाने की अपील की है। बैठक को विधायक प्रतिनिधि रूपनरायन यादव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,मुखिया दुलारी देवी,अजीत पांडेय,सन्तोष सिंह, समाजसेवी अजित कुमार सोनी, सुनील कुमार गुप्ता,चुनु सिंह,शौकत अंसारी,नसीरुद्दीन अंसारी,अमानत अंसारी,वीरेंद्र बैठा,रामचन्द्र राम,कुलदीप राम, गुलाम अली अंसारी,सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया। संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने किया।मौके पर कई लोग मौजूद थे।
261 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…